✍️आज की डायरी✍️ ज़िन्दगी के कुछ फ़ैसले इस दिल पर छो | हिंदी कविता

"✍️आज की डायरी✍️ ज़िन्दगी के कुछ फ़ैसले इस दिल पर छोड़ देना चाहिए । मंज़िल में रास्ते न मिले तो इक नया मोड़ लेना चाहिए ।। बहुत ज़्यादा ग़म में जीने में जब मज़ा नहीं रहे "नीरज" । कुछ लम्हा तब ज़िन्दगी का ख़ुशियों से जोड़ लेना चाहिए ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र"

 ✍️आज की डायरी✍️

ज़िन्दगी के कुछ फ़ैसले इस दिल पर छोड़ देना चाहिए ।

मंज़िल में रास्ते न मिले तो इक नया मोड़ लेना चाहिए ।।

बहुत ज़्यादा ग़म में जीने में जब मज़ा नहीं रहे "नीरज" ।

कुछ लम्हा तब ज़िन्दगी का ख़ुशियों से जोड़ लेना चाहिए ।।

                                         ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

✍️आज की डायरी✍️ ज़िन्दगी के कुछ फ़ैसले इस दिल पर छोड़ देना चाहिए । मंज़िल में रास्ते न मिले तो इक नया मोड़ लेना चाहिए ।। बहुत ज़्यादा ग़म में जीने में जब मज़ा नहीं रहे "नीरज" । कुछ लम्हा तब ज़िन्दगी का ख़ुशियों से जोड़ लेना चाहिए ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

People who shared love close

More like this

Trending Topic