green-leaves किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है? मुफ़्त तो हवा भी नहीं मिलती, एक साँस भी तब आती है, जब एक साँस छोड़ी जाती है।
जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे तो समझ लेना जीना आ गया।
बात कड़वी है पर सच है लोग कहते हैं तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, यदि लोग सच में साथ होते तो, संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनियां उसके साथ होती है
©Durga Gautam
#GreenLeaves