एक लक्ष्य है एक विषय और एक ही मांग हमारी।
"पेंशन" "वही पुरानी पेंशन", नीति वही सरकारी।
हुंकार भरो हम एक साथ हैं, एक हमारा नारा।
"हक है पेंशन", पाना इसको है अधिकार हमारा।
इस संघर्ष का एक पड़ाव है, हक-अधिकार दिलाना।
गली-गली हर शहर-शहर में, ध्वज अपना फहराना।।
"पेंशन क्रांति लाना",,,,, "पेंशन क्रांति लाना"।।
©Santosh Barmaiya Jay