आपकी खामोशी एक मसला जरूर है
मगर इससे मोहब्बत कम नहीं होती
हमें फिक्र होती है, हमें ख्याल होता है
आपको यूं देख कर मन में सवाल होता है
आपसे बात नही होती, तो तकलीफ होती है
मगर इस मोहब्बत का ऐतबार कम नही होता
ऐसे दौर में हर बार हमने खुदा से फरियाद की है
आपकी खुशियों की, और आपसे मोहब्बत की
©Shivam Veer
#humantouch