Unsplash कितना बेदर्द है ये ज़माना,
लोग मृत्यु होते देख लेते हैं,
प्रेम होते नहीं देख पाते
इनको कौन समझाएं ?
हर साथ रहने वाले उम्र भर के साथी नहीं होते ,
बेशक जीवन भर साथ रहते हों
मगर जीवन भर जीवन साथी नहीं हो पाते.
ये जीवन भर का दर्द साथ रहने वाला प्रेमी ही जाने
ये बेदर्द जमाना क्या जाने
ये बेदर्द जमाना क्या जाने....!
©Dear ma'am
#lovelife