White वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है।
लोग इसे हास्य रुप में कहते है
मैं कहता हूं
हां वो बिल्कुल कर सकती है
क्योंकि मैंने देखा है एक मां को
अपने सपने को भूलते हुए
अपने बच्चों के लिए
मैंने देखा है एक पत्नी को
अपने पति के लिए
कामयाबी की कामना करते हुए
मैंने देखा है एक बहन को
अपने भाई के हाथ में
रक्षा सूत्र बांधते हुए
मैंने देखा है एक बेटी को
अपने फैसले छोड़ते हुए
अपने माता-पिता के लिए
देखा है, एक स्त्री को
कुछ भी करते हुए
अपने परिवार के लिए
-हां वो स्त्री है
।।वो कुछ भी कर सकती है ।।
@Say Adarsh
©Gautam ADARSH Mishra
#thought