White मोहब्बत का जला , बात भी फूंक - फूंक कर करता हैं
यह " शायर " आपके प्यार के जीता , आपकी तारीफ के लिए मरता हैं
एक तरफ़ा प्यार दुःख और दर्द के अलावा कुछ नहीं देता
यह एहसास एक टूटा हुआ दिल अच्छे से समझता हैं
हर इंसान अपनी ज़िन्दगी के अनुभवों से सिखता हैं
यहाँ हर कोई अपने दिल के जज़्बात लिखता हैं
सिर्फ़ एक आईना जानता हैं लोगों की सच्चाई दोस्तों
आज कल इंसान एक चेहरे के ऊपर दूसरा चेहरा लगा कर घूमता हैं
आज कल जो दिखता हैं , वोही बिकता हैं
हर इंसानों दूसरों की कामयाबी से जलता हैं
जीते जी सब करते हैं हमारी बुराई भरी महफ़िल में ऐ मेरे ख़ुदा
किसी के दिल में स्थान भी हमको मरने के बाद मिलता हैं
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
©Sethi Ji
💞💞 मोहब्बत का जला 💞💞
💞💞 मोहब्बत का चला 💞💞
#good_night
#Sethiji
#15Nov
#Trending