हर वक्त तेरी यादों का साया,साथ है मेरे।
मैं कहीं भी रहूं किसी हाल में, तू पास है मेरे।
वो ख्वाहिश हो मेरी,मुद्दतों से ढूंढा जिसको।
कोई अजनबी क्या जाने, कितने खास हो मेरे।
तरसते थे दीदार को जिसके,आज हासिल है मुझको।
वो वक्त,वो दौर, वो यादें,सब हासिल है मुझको।
अब सुकून ये कि दिल में, कोई तड़प बाकी नहीं है।
सच कहूं तो जमाने में तुझसा,कोई साकी नहीं है।
डुबोया इस कदर इश्क़ के जाम में, कि मशहूर हो गए।
लोग जलते रहे और हम, जमाने से दूर हो गए।
©U.S. Varma
#Isolation