अगर
अगर तुम सिर कटा लेते तो ये दस्तार बच जाती।
भले ही जीत ना मिलती मगर ये हार बच जाती।
मोहल्ले वाले गर तमाशाई बन उसको पिटते ना देखते,
उस अबला नारी की उस दिन जान बच जाती।
उस मासूम बच्चे को भीख माँगने से अगर रोक पाते,
निर्दयता हारती और इंसानियत की जीत हो जाती।
किसी के आँसू अगर समय से पोंछे जाते,
उसकी अपनी जान देने की चाह खत्म हो जाती।
इस संसार में अत्याचार होने से अगर हम रोक पाते,
ये दुनिया रहने के लिए इक बेहतर जगह बन जाती।
©Poonam Suyal
#Aansu
#Hindi
#hindi_poetry
#Poetry
#Nojoto
#nojotohindi
#nojotoapp