रो लेते हैं छुप छुप कर
पर अब तुम्हें पाने की फरियाद नहीं करते
तंग नहीं करते अगर तुझे
जे मत सोचना कि तुझे याद नहीं करते
हो गऐ अगर तुम किसी ओर...के
तो क्या हुआ
इस दिल में तुम थे, तुम हों, तुम रहोगे
सच बताएं धीरे से सुन्ना,
हम आज भी किसी से बात नहीं करते।
©sunny pal
roo roo kar