White ALWAYS BY YOUR SIDE
पीड़ा तो बहुत हुई, बस एक हर्ष भी है
तू मेरा नहीं हुआ तो क्या हुआ,
जो सही नहीं है वो सही नही है।
क्या हुआ जो मेरे पास से प्रसन्नता चली गई
क्या हुआ, जो जिजीविषा थी, अधर में धंस गई
क्या हुआ जो जर्जर सा हो गया है स्वास्थ
क्या हुआ जो प्रेम किया निस्वार्थ
प्रेम होता ही परहित के लिए है।
सिर्फ तेरी ही हर्ष की परिकल्पना से ये हृदय सुखी है।
तेरे हित के लिए मेरा ना होना भी तो जरूरी है
पीड़ा तो ......।
©mautila registan(Naveen Pandey)
#love