बेटी, स्वर्ग से आई अनमोल कन्या,
तेरी मुस्कान से रौंगत है जहाँ भी जाए।
तू है सपनों की मल्लिका, चाँदनी की किरण,
प्रेम भरी आँखों में है सजीव यह कहानी।
तेरी हंसी में छुपा है सारा जहाँ,
माँ के दिल की धड़कन, बाप का गम भी तू है।
तू है शक्ति का स्रोत, साहस की राह,
आसमानों से ऊँची, इस धरा पर राजकुमारी तू है।
तेरे कदमों में बसी है मासूमियत का संसार,
सुरक्षित हैं तू रब के हाथों में सदा।
बेटी, तू है आसमानी रंगों की मल्लिका,
जीवन की राहों में है तू हमेशा साथी।
✍️ शैलेन्द्र गौड़ कवि
©Shailendra Gond kavi
#Ladki #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto #nojotohindi