हम लौट कर आ जाऍंगे बस ज़रा सा इंतज़ार करना तुम
तब तक हमारी ख़ैरियत इस पते पर आ कर पता कर लेना तुम
लिखना अपनी तहरीरों में सिर्फ़ खुशियाॅं और उम्मीदें,
किसी से दूर होने के ग़म में मुब्तिला हो, ये लोगों पर ज़ाहिर न करना तुम
यूॅं तो अभी लौट कर आ सकते हैं तुम्हारे पास लेकिन
लोगों के शक को यक़ीन में बदलने का मौक़ा देना नहीं चाहते हैं हम
लेकिन जब लौट कर आ जाऍंगे हम ,
बस उस वक़्त फ़िर एक बार हमें मायूस ना करना तुम।
©Sh@kila Niy@z
#basekkhayaal #basyunhi
#intazaar #ummid
#nojotohindi
#Quotes
#3oct