White एक चेहरा जो मेरे ख्वाब सजा देता है
मुझको खुश रहने की वजह देता है!!
वो कौन है मेरा मालूम ही नहीं लेकिन
जब भी मिलता है दिल में जगह देता है!!
मैं जो तन्हा कभी चुपके से रोना चाहु
वो दिल का दरवाजा खटखटा देता है!!
मैं जो टूट कर अंदर से बिखर जाऊ
वो थामने के लिए हाथ बढ़ा देता है!!
उसकी बातो में जाने कैसा जादू है
एक ही पल में सदियां भुला देता है!!
©sweety
हिंदी शायरी