part 7
लेकिन परिंदा कहता है
तुमने मुझे जो प्रेम दिया उसका कोई मोल नहीं
मैं शुक्रगुजार हूं
लेकिन मुझसे किसी ने कुछ कहा था वो सुनो
उसने कहा था मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊँगी , खैर छोड़ो कोई बात नहीं
उसने कहा था तुम्हें कभी अकेले नहीं छोड़ूँगी , खैर छोड़ो कोई बात नहीं
उसने कहा था मैं सिर्फ तुम्हारी हूँ , खैर छोड़ो कोई बात नहीं
उसने कहा था अब ओर आँसू नहीं , खैर छोड़ो कोई बात नहीं
उसने कहा था मोहब्बत है तुमसे निभाना , खैर छोड़ो कोई बात नहीं
उसने कहा था बस तुम और तुम , सिर्फ तुम और मैं ये पूछना भूल गया कि इतने तुम क्यों
खैर उसने सिर्फ कहा था , फिर किसी ओर से भी कह रहा होगा
कहने में क्या जाता है , कौन सा निभाना है , खैर छोड़ो कोई बात नहीं .. 🥺😔
शख्स को आभास होता है कि कहा तो परिंदे से उसने भी यही था
शक्श अभी सोच हिब्रू होता है तब तक परिंदा कहता है
कि मत सोचो कुछ भी अब मेरे चलने का समय हो गया
©Anand Kushwaha
#परिंदा