White जैसे मिलते हो खुद से
वैसे ही मिलो मुझसे
जैसे करते हो बातें खुद से
करो वही बातें तुम मुझसे
अगर कहूं साफ साफ
दुनियादारी अब है कही पीछे
और अब हूं मैं दूर कही आगे
अब जहां मुझे
फर्क दिखता नहीं
फर्क देखना नहीं
तो मुझे
बनना नहीं
बनाना नहीं
उलट कर पलट कर
वो जो तुम हो
अब वहीं मैं हूं
जो मैं हूं
वहीं तुम हो !!
©मिहिर
#हम हैं