White चले तो कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता आहिस्ता
हम उसके पास जाते हैं मगर आहिस्ता आहिस्ता
अभी तारों से खेलो चांद की किरनों से इठलाओ
मिलेगी उसके चेहरे की सहर आहिस्ता आहिस्ता
दरीचों को तो देखो चिलमनों के राज़ तो समझो
उठेंगे पर्दा-हा-ए-बाम-ओ-दर आहिस्ता आहिस्ता
ज़माने भर की कैफ़ियत सिमट आएगी साग़र में
पियो उन अँखड़ियों के नाम पर आहिस्ता आहिस्ता
यूं ही इक रोज़ अपने दिल का क़िस्सा भी सुना देना
ख़िताब आहिस्ता आहिस्ता नज़र आहिस्ता आहिस्ता
©Sam
#safar e zindagi