New Year 2024-25 सुनो दिसंबर
जाते जाते
इक चिट्ठी मेरी ले जाना
आने वाले नए साल को
दबे पाँव से दे आना
कहना उससे संग में अपने
ढेरों खुशियां ले आए
अपने तीन सौ पैसठ दिन में
प्रतिदिन सदियां ले आए
सुनो सुनो अब जाते हो तो
सबके गम ले जाना
जिसे देख मन खुश हो मेरा
वो चेहरा तुम दे जाना ...
सुनो दिसंबर जाते जाते
इक चिट्ठी मेरी ले जाना .......
©Bijendra Singh Pal
#Newyear2024-25 Kartik Aaryan Kalki Hinduism Entrance examination Aaj Ka Panchang Milan Sinha Vidushi Mishra @Raju T Paul @Asheesh Mishra @Aj stories