तुम मुझे मिलती गर कुछ बरस पहले
शायद जिंदगी वही
लेकिन मौसम बदल जाते
बदलते नहीं हालात
लेकिन तेवर बदल जाते
प्यार शायद थोड़ा ज्यादा मिलता
कमी अब भी नहीं है
प्यार शायद थोड़ा ज्यादा मिलता
कमी अब भी नहीं है
और बदकिस्मती हमारी
वक्त की सूइयाँ हमारे काबू मे नहीं है ….
होता गर मुमकीन
तो हम उसे कुछ बरस पीछे भी कर लेते…
लेकिन डरते भी है अक्सर ये करने से
शायद उस दौर मे आप हमारे ना होते
आपका हमदर्द
©Kiran Pawara
#soulmate love quotes