a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ज़िन्दगी की | English Life

"a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ज़िन्दगी की शाम ढलती चली गई ! उम्मीदें हाथ से फिसलती चली गई ! ये वक़्त का कारवाँ रुका नही कभी, शक्ल मजबूरियाँ बदलती चली गई ! पहुँची न हसरतें मंज़िले मक़सूस तक, नाकामियाँ हमें निगलती चली गई ! ज़िम्मेवरियों की लत लगी इस क़दर,. आवारगी मेरी हाथ मलती चली गई ! कलतक थे जो अपने वो बेवफ़ा हुए, दिल्लगी मेरी मुझे छलती चली गई ©T4_tanya_"

 a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ज़िन्दगी की शाम ढलती चली गई ! 
उम्मीदें हाथ से फिसलती चली गई !

ये वक़्त का कारवाँ रुका नही कभी, 
शक्ल मजबूरियाँ बदलती चली गई !

पहुँची न हसरतें मंज़िले मक़सूस तक, 
नाकामियाँ हमें निगलती चली गई !

ज़िम्मेवरियों की लत लगी इस क़दर,. 
आवारगी मेरी हाथ मलती चली गई !

कलतक थे जो अपने वो बेवफ़ा हुए, 
दिल्लगी मेरी मुझे छलती चली गई

©T4_tanya_

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset ज़िन्दगी की शाम ढलती चली गई ! उम्मीदें हाथ से फिसलती चली गई ! ये वक़्त का कारवाँ रुका नही कभी, शक्ल मजबूरियाँ बदलती चली गई ! पहुँची न हसरतें मंज़िले मक़सूस तक, नाकामियाँ हमें निगलती चली गई ! ज़िम्मेवरियों की लत लगी इस क़दर,. आवारगी मेरी हाथ मलती चली गई ! कलतक थे जो अपने वो बेवफ़ा हुए, दिल्लगी मेरी मुझे छलती चली गई ©T4_tanya_

#SunSet

People who shared love close

More like this

Trending Topic