White दिल के अरमान , दिल के निशान बन गए मेरे अल् | हिंदी शायरी

"White दिल के अरमान , दिल के निशान बन गए मेरे अल्फाज़ आज उनके हुस्न के मेहमान बन गए जो करे थे सितम तूने मुझपर अपना समझ कर वोह जख्म अब मेरे वजूद के पहचान बन गए इश्क़ में बेवफाई करने वाले महान बन गए मोहब्बत की गलियों में उनके पक्के मकान बन गए जो ले कर घूमते है हर चेहरे पर रौनके वोह आज कल प्यार करने वालों के भगवान बन गए मैं परवाना हूँ इस जलती हुई शाम का मैं दीवाना हूँ हर वफ़ा के सलाम का निकलते हैं विज्ञापन अख़बारों में हमारे नाम के हम शैतानों के बीच रह कर भी इंसान बन गए उगता हुआ सूरज नयी उम्मीद का पैगाम लाता हैं हर सुबह जुबान पर तेरा नाम आता हैं जानता हूँ तूने की रुस्वाई अपनी जवानी के हाथों मजबूर हो कर वोह दूर हो कर भी हमारे चेहरे की मुस्कान बन गए ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji"

 White दिल के अरमान , दिल के निशान बन गए 
 मेरे अल्फाज़ आज उनके हुस्न के मेहमान बन गए 

जो करे थे सितम तूने मुझपर अपना समझ कर 
वोह जख्म अब मेरे वजूद के पहचान बन गए 

इश्क़ में बेवफाई करने वाले महान बन गए 
मोहब्बत की गलियों में उनके पक्के मकान बन गए

जो ले कर घूमते है हर चेहरे पर रौनके 
वोह आज कल प्यार करने वालों के भगवान बन गए 

मैं परवाना हूँ इस जलती हुई शाम का 
मैं दीवाना हूँ हर वफ़ा के सलाम का

निकलते हैं विज्ञापन अख़बारों में हमारे नाम के 
हम शैतानों के बीच रह कर भी इंसान बन गए

उगता हुआ सूरज नयी उम्मीद का पैगाम लाता हैं 
हर सुबह जुबान पर तेरा नाम आता हैं 

जानता हूँ तूने की रुस्वाई अपनी जवानी के हाथों मजबूर हो कर 
वोह दूर हो कर भी हमारे चेहरे की मुस्कान बन गए

♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji

White दिल के अरमान , दिल के निशान बन गए मेरे अल्फाज़ आज उनके हुस्न के मेहमान बन गए जो करे थे सितम तूने मुझपर अपना समझ कर वोह जख्म अब मेरे वजूद के पहचान बन गए इश्क़ में बेवफाई करने वाले महान बन गए मोहब्बत की गलियों में उनके पक्के मकान बन गए जो ले कर घूमते है हर चेहरे पर रौनके वोह आज कल प्यार करने वालों के भगवान बन गए मैं परवाना हूँ इस जलती हुई शाम का मैं दीवाना हूँ हर वफ़ा के सलाम का निकलते हैं विज्ञापन अख़बारों में हमारे नाम के हम शैतानों के बीच रह कर भी इंसान बन गए उगता हुआ सूरज नयी उम्मीद का पैगाम लाता हैं हर सुबह जुबान पर तेरा नाम आता हैं जानता हूँ तूने की रुस्वाई अपनी जवानी के हाथों मजबूर हो कर वोह दूर हो कर भी हमारे चेहरे की मुस्कान बन गए ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji

🩷🩷 दिल के अरमान 🩷🩷

🩷🩷 दिल के मेहमान 🩷🩷

#GoodMorning
#Sethiji
#27October
#Trending

People who shared love close

More like this

Trending Topic