चाँद में ढलने सितारों में निकलने के लिए मैं तो सू | हिंदी शायरी

"चाँद में ढलने सितारों में निकलने के लिए मैं तो सूरज हूँ बुझूँगा भी तो जलने के लिए मंज़िलो तुम ही कुछ आगे की तरफ़ बढ़ जाओ रास्ता कम है मेरे पाँव को चलने के लिए ज़िंदगी अपने सवारों को गिराती जब है एक मौक़ा भी नहीं देती सँभलने के लिए मैं वो मौसम जो अभी ठीक से छाया भी नहीं साज़िशें होने लगीं मुझ को बदलने के लिए वो तेरी याद के शोले हों कि एहसास मिरे कुछ न कुछ आग ज़रूरी है पिघलने के लिए ये बहाना तेरे दीदार की ख़्वाहिश का है हम जो आते हैं इधर रोज़ टहलने के लिए आँख बेचैन तेरी एक झलक की ख़ातिर दिल हुआ जाता है बेताब मचलने के लिए ©Saeed Anwar"

 चाँद में ढलने सितारों में निकलने के लिए 
मैं तो सूरज हूँ बुझूँगा भी तो जलने के लिए 

मंज़िलो तुम ही कुछ आगे की तरफ़ बढ़ जाओ 
रास्ता कम है मेरे पाँव को चलने के लिए 

ज़िंदगी अपने सवारों को गिराती जब है 
एक मौक़ा भी नहीं देती सँभलने के लिए
 
मैं वो मौसम जो अभी ठीक से छाया भी नहीं 
साज़िशें होने लगीं मुझ को बदलने के लिए
 
वो तेरी याद के शोले हों कि एहसास मिरे 
कुछ न कुछ आग ज़रूरी है पिघलने के लिए 

ये बहाना तेरे दीदार की ख़्वाहिश का है 
हम जो आते हैं इधर रोज़ टहलने के लिए 

आँख बेचैन तेरी एक झलक की ख़ातिर 
दिल हुआ जाता है बेताब मचलने के लिए

©Saeed Anwar

चाँद में ढलने सितारों में निकलने के लिए मैं तो सूरज हूँ बुझूँगा भी तो जलने के लिए मंज़िलो तुम ही कुछ आगे की तरफ़ बढ़ जाओ रास्ता कम है मेरे पाँव को चलने के लिए ज़िंदगी अपने सवारों को गिराती जब है एक मौक़ा भी नहीं देती सँभलने के लिए मैं वो मौसम जो अभी ठीक से छाया भी नहीं साज़िशें होने लगीं मुझ को बदलने के लिए वो तेरी याद के शोले हों कि एहसास मिरे कुछ न कुछ आग ज़रूरी है पिघलने के लिए ये बहाना तेरे दीदार की ख़्वाहिश का है हम जो आते हैं इधर रोज़ टहलने के लिए आँख बेचैन तेरी एक झलक की ख़ातिर दिल हुआ जाता है बेताब मचलने के लिए ©Saeed Anwar

#mentalhealthday

People who shared love close

More like this

Trending Topic