New Year 2024-25 आख़री रात है, कुछ लिखना होगा।
इंतज़ार में है वो, मुझे दिखना होगा।
यूं तो कीमतों की हदें पार कर रखी हैं
आज रात मगर, मुफ़्त में बिकना होगा।
आख़री रात है, कुछ लिखना होगा।।
नया साल आ रहा है, नई बात होगी।
पुराने साल दिखाई दिया करती थी।
नए साल में शायद साथ होगी।
मिलने पर भी जो अधूरी रह गई
बिना मिलें ही अब मुलाकात होगी।
उसके कदमों में मेरी कायनात होगी।
नया साल आ रहा है, नई बात होगी।।
©Rohit Bhargava (Monty)
#Newyear2024-25