✍️दशहरा पर्व...✍️ दशहरे के पर्व को कुछ इस तरह मन | हिंदी कविता

"✍️दशहरा पर्व...✍️ दशहरे के पर्व को कुछ इस तरह मनाएं हम । कुछ बातों को अपने जीवन में अपनाएं हम ।। हर साल रावण को जलाने से आख़िर क्या होगा । अपने अंदर के रावण को इस बार जलाएं हम ।। सत्य का मार्ग ही विजय दिलाता है हमें एकदिन । बदलते समाज को यही बात याद दिलाएं हम ।। जहाँ नारी का सम्मान नहीं, विनाश वहीं होता है । इस दशहरे के उत्सव में यही बात समझ जाएँ हम ।। रामायण की कहानी से कुछ तो सीख लो "नीरज"। राम के आदर्शों से ज़िन्दगी में बदलाव लाएं हम ।। 🌹दशहरा पर्व की ढेरों शुभकामनाएं...🌹🌹🌹🌹 ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र श्रीवास्तव"

 ✍️दशहरा पर्व...✍️

 दशहरे के पर्व को कुछ इस तरह मनाएं हम ।
 कुछ बातों को अपने जीवन में अपनाएं हम ।।

 हर साल रावण को जलाने से आख़िर क्या होगा ।
 अपने अंदर के रावण को इस बार जलाएं हम ।।

  सत्य का मार्ग ही विजय दिलाता है हमें एकदिन ।
   बदलते समाज को यही बात याद दिलाएं हम ।।

  जहाँ नारी का सम्मान नहीं, विनाश वहीं होता है ।
इस दशहरे के उत्सव में यही बात समझ जाएँ हम ।।

रामायण की कहानी से कुछ तो सीख लो "नीरज"।
राम के आदर्शों से ज़िन्दगी में बदलाव लाएं हम ।।

🌹दशहरा पर्व की ढेरों शुभकामनाएं...🌹🌹🌹🌹

        ✍️नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र श्रीवास्तव

✍️दशहरा पर्व...✍️ दशहरे के पर्व को कुछ इस तरह मनाएं हम । कुछ बातों को अपने जीवन में अपनाएं हम ।। हर साल रावण को जलाने से आख़िर क्या होगा । अपने अंदर के रावण को इस बार जलाएं हम ।। सत्य का मार्ग ही विजय दिलाता है हमें एकदिन । बदलते समाज को यही बात याद दिलाएं हम ।। जहाँ नारी का सम्मान नहीं, विनाश वहीं होता है । इस दशहरे के उत्सव में यही बात समझ जाएँ हम ।। रामायण की कहानी से कुछ तो सीख लो "नीरज"। राम के आदर्शों से ज़िन्दगी में बदलाव लाएं हम ।। 🌹दशहरा पर्व की ढेरों शुभकामनाएं...🌹🌹🌹🌹 ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र श्रीवास्तव

#Dussehra2023

People who shared love close

More like this

Trending Topic