White अगर दरिया को पार करना है तो
समुंद्र में गोते लगा के देखिए
किसने कहा की सवर्ग नहीं है यहां
अपने मां बाप के सेवा तो करके देखिए
यूंही मिल जाता सबकुछ बिना कर्म किए बिना
तो कर्म का यहां कोई वजूद नहीं होता !
ये मत सोचो की लोग क्या कहेंगे
लोगों का तो काम है कहना
हम तो चले मस्त मगन में
हमें तो है उड़ना खुले आसमान में !!
शुभ रात्रि !!
©Mr Prakash
#moon_day