White मुस्कुराना हर ज़ख्म की दवा है,
ग़मो को छिपाने की एक कला है,
मुस्कुराते रहो, खुश रहो,
क्योंकि चाही हुई चीज़,
मनचाही इच्छा,
मुकम्मल कम ही होती है,
लेकिन..,,!
ग़म भी,
ज़िंदगी की कहानी का एक अहम हिस्सा है,
निकल गए तो ज़िंदगी एक खूबसूरत पल से कम नहीं,
नहीं झेल पाए तो,
ज़िंदगी आपकी ही कम बनी।
©Neha Sharma
#sad_quotes