White उनको ग़ुरूर इस बात का हैं इश्क़ में कसूर किस | हिंदी शायरी

"White उनको ग़ुरूर इस बात का हैं इश्क़ में कसूर किस बात का हैं मिटा दी वोह याद अपने दिल से हमेशा के लिए उनका सुरूर जिस चाँदनी रात का हैं मोहब्बत में एक दूसरे को दोष देना आम हो गया इश्क़ की गलियों में हमारा भी नाम हो गया लिखता हूँ अपने जज़्बात अपनी शायरी में मेरा हर एक अल्फाज़ आज तुम्हारी खूबसूरती का गुलाम हो गया जो चला था पूरी शिद्दत से वफ़ा निभाने वोह खुद दुनिया वालों की नज़रों में बदनाम हो गया सब जानते हैं हमारे हमारे दिल का हाल सब पूछते हैं हमसे तुम्हारी वफ़ा का सवाल मेरे इश्क़ का ख्वाब तुम्हारे लिए बेवफाई का इलज़ाम हो गया पा ली मैंने उम्र भर की तन्हाई , अपना दिल लगा कर आज तेरी मोहब्बत में ज़िन्दगी का ऐसा मक़ाम हो गया 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji"

 White उनको ग़ुरूर इस बात का हैं 
इश्क़ में कसूर किस बात का हैं 

मिटा दी वोह याद अपने दिल से हमेशा के लिए 
उनका सुरूर जिस चाँदनी रात का हैं 

मोहब्बत में एक दूसरे को दोष देना आम हो गया 
इश्क़ की गलियों में हमारा भी नाम हो गया 

लिखता हूँ अपने जज़्बात अपनी शायरी में 
मेरा हर एक अल्फाज़ आज तुम्हारी खूबसूरती का गुलाम हो गया 

जो चला था पूरी शिद्दत से वफ़ा निभाने 
वोह खुद दुनिया वालों की नज़रों में बदनाम हो गया

सब जानते हैं हमारे हमारे दिल का हाल 
सब पूछते हैं हमसे तुम्हारी वफ़ा का सवाल 

मेरे इश्क़ का ख्वाब 
तुम्हारे लिए बेवफाई का इलज़ाम हो गया

पा ली मैंने उम्र भर की तन्हाई , अपना दिल लगा कर 
आज तेरी मोहब्बत में ज़िन्दगी का ऐसा मक़ाम हो गया

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji

White उनको ग़ुरूर इस बात का हैं इश्क़ में कसूर किस बात का हैं मिटा दी वोह याद अपने दिल से हमेशा के लिए उनका सुरूर जिस चाँदनी रात का हैं मोहब्बत में एक दूसरे को दोष देना आम हो गया इश्क़ की गलियों में हमारा भी नाम हो गया लिखता हूँ अपने जज़्बात अपनी शायरी में मेरा हर एक अल्फाज़ आज तुम्हारी खूबसूरती का गुलाम हो गया जो चला था पूरी शिद्दत से वफ़ा निभाने वोह खुद दुनिया वालों की नज़रों में बदनाम हो गया सब जानते हैं हमारे हमारे दिल का हाल सब पूछते हैं हमसे तुम्हारी वफ़ा का सवाल मेरे इश्क़ का ख्वाब तुम्हारे लिए बेवफाई का इलज़ाम हो गया पा ली मैंने उम्र भर की तन्हाई , अपना दिल लगा कर आज तेरी मोहब्बत में ज़िन्दगी का ऐसा मक़ाम हो गया 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji

💗💗 इश्क़ का सलाम 💗💗

💗💗 इश्क़ का पैगाम 💗💗

#sad_qoute
#Sethiji
#Trending
#8oct

People who shared love close

More like this

Trending Topic