White उनको ग़ुरूर इस बात का हैं
इश्क़ में कसूर किस बात का हैं
मिटा दी वोह याद अपने दिल से हमेशा के लिए
उनका सुरूर जिस चाँदनी रात का हैं
मोहब्बत में एक दूसरे को दोष देना आम हो गया
इश्क़ की गलियों में हमारा भी नाम हो गया
लिखता हूँ अपने जज़्बात अपनी शायरी में
मेरा हर एक अल्फाज़ आज तुम्हारी खूबसूरती का गुलाम हो गया
जो चला था पूरी शिद्दत से वफ़ा निभाने
वोह खुद दुनिया वालों की नज़रों में बदनाम हो गया
सब जानते हैं हमारे हमारे दिल का हाल
सब पूछते हैं हमसे तुम्हारी वफ़ा का सवाल
मेरे इश्क़ का ख्वाब
तुम्हारे लिए बेवफाई का इलज़ाम हो गया
पा ली मैंने उम्र भर की तन्हाई , अपना दिल लगा कर
आज तेरी मोहब्बत में ज़िन्दगी का ऐसा मक़ाम हो गया
🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶
©Sethi Ji
💗💗 इश्क़ का सलाम 💗💗
💗💗 इश्क़ का पैगाम 💗💗
#sad_qoute
#Sethiji
#Trending
#8oct