White मुझसे ना कोई अपना लड़ रहा है,
ना कोई पराया लड़ रहा है।
मुझसे मेरी ही बात लड़ रही हैं
मेरी औकात लड़ रही हैं,
मेरा ख्वाब लड़ रहा हैं।
मेरी किसी से भी प्रतिस्पर्धा नही हैं,
मुझसे मेरी ही मेहनत लड़ रही है।
मेरी सोच लड़ रही हैं,मेरा स्वार्थ लड़ रहा है।
मैं किसी भी ईश्वर के विरुद्ध भी नही हूं,
मेरी ही किस्मत से मेरा विश्वास लड़ रहा हैं।
मुझसे कोई दुनिया जमाना नहीं लड़ रहा है,
मुझसे मेरा ही जीवन, मेरा हर एक प्रयास लड़ रहा हैं।
©Ayushi Vishwakarma
current situation of every student @Ek Lamba safer with Adarsh upadhyay @Arshad Siddiqui akash shrivastav Praveen Storyteller बादल सिंह 'कलमगार'