Men walking on dark street कल बैठ के गिनती की तो मालूम हुआ कि मेरी फ़ोनबुक में 15 नंबर ऐसे है जिनको मैं जानता ही नहीं,
46 नंबर उनके भी जिनसे पिछले दो साल से कोई बात ही नहीं हुई है,
50 नंबर उनके भी जिनसे मैं बहुत नाराज हूँ,
39 नम्बर ऐसे इंसान है जो मुझसे नाराज है,
ये तो खैर कोई बात नहीं
कमाल कि बात ये है कि 93 लोग तो वो है जो मेरी ही बुराई कर रहे है,
सुधर जाओ, नहीं तो मैं नम्बर DELET कर दूंगा 😂😂
©Ran Singh Guru
#Emotional