White खून से लिखीं हुई मेरी कहानी सुनोगे
आज फिर मुझसे मेरी ज़ुबानी सुनोगे
एक मुद्दत पहले किसी से मोहब्बत हुई थी
जिंदगी अपनी भी खूब सूरत हुई थी
रफ्ता रफ्ता ये मोहब्बत परवान चढ़ रही थी
खत के जरिए एक दूसरे से मुलाकात चल रही थी
फिर किसी रोज़ हमारा मिलना भी हुआ
एक दूसरे का चेहरा बड़ी देर तक तकना भी हुआ
फिर अचानक उसने मुझसे किनारा कर लिया
बिछड़ जाने का मुझसे इरादा कर लिया
फिर कई खत खून से लिखे मैने
छोड़ जाने के सबब भी पूछे मैने
मगर वो हर बात पर इंकार करने लगी
मुझे वो और भी बेकरार करने लगी
फिर उसकी बात एक तुम हैरानी सुनोगे
कहने लगी अब इसके बाद मेरी मौत की तुम कहानी सुनोगे
©Shoheb alam shayar jaipuri
#love_shayari शायरी दर्द