लोगों के बदलते चेहरे,उनकी फजा बताती है, ठोकर खाना | हिंदी विचार

"लोगों के बदलते चेहरे,उनकी फजा बताती है, ठोकर खाना भी जरूरी है, मंजिल का पता बताती है ! हमारे अपने हमारा अच्छा चाहने वाले होते ही नही, वक्त के साथ बदलती जरूरत, उनकी रजा बताती है ! लगातार भटक कर ही मिलती है, मंजिल एक राही को, अक्सर ठोकरें ही, मंजिल का असली मजा दिखाती है ! जो ईमानदारी से लगे रहते है,अपने कर्मपथ पर, वक्त की आदलत उन्हें,कामयाबी की सजा सुनाती है ! ©Thakur Vivek Krishna"

 लोगों के बदलते चेहरे,उनकी फजा बताती है, 
ठोकर खाना भी जरूरी है, मंजिल का पता बताती है !

हमारे अपने हमारा अच्छा चाहने वाले होते ही नही,
वक्त के साथ बदलती जरूरत, उनकी रजा बताती है !

लगातार भटक कर ही मिलती है, मंजिल एक राही को,
अक्सर ठोकरें ही, मंजिल का असली मजा दिखाती है !

जो ईमानदारी से लगे रहते है,अपने कर्मपथ पर,
वक्त की आदलत उन्हें,कामयाबी की सजा सुनाती है !

©Thakur Vivek Krishna

लोगों के बदलते चेहरे,उनकी फजा बताती है, ठोकर खाना भी जरूरी है, मंजिल का पता बताती है ! हमारे अपने हमारा अच्छा चाहने वाले होते ही नही, वक्त के साथ बदलती जरूरत, उनकी रजा बताती है ! लगातार भटक कर ही मिलती है, मंजिल एक राही को, अक्सर ठोकरें ही, मंजिल का असली मजा दिखाती है ! जो ईमानदारी से लगे रहते है,अपने कर्मपथ पर, वक्त की आदलत उन्हें,कामयाबी की सजा सुनाती है ! ©Thakur Vivek Krishna

#मंजिल

People who shared love close

More like this

Trending Topic