New Year 2025 नटखट नयना करें इशारे, कह मन की बतिया ।
मनभावन मनमानी करते, जगा सकल रतिया ।।
छेड़ चिढ़ाते और सताते, भाव प्रणय भरते ।
भरे माँग फिर चुम्बन देते, आलिंगन करते ।।
उलझे केश सँवारे प्यारे, कन्धे ठोड़ी रखते ।
वक्ष लगा शीतलता पाएँ, निशि रस मृदु चखते ।।
आत्म-आत्म जुड़ते तब उनसे, मधुर वचन बोलें ।
मृदु चुम्बन आलिंगन से ही, मिश्री मन घोलें ।।
©अनामिका वैश्य आईना
#Newyear2025 love status love shayari love love quotes a love quotes