White छह साल हो गए.. लेकिन ये रात आज भी बिल्कुल वैसी ही है वहीं उसी पल में ठहरी हुई... एक काश में उलझी हुई.. काश कि उस एक मैसेज का जवाब दे दिया होता तो शायद हमारी कहानी का अंत कुछ और होता.. एक सच्चे दोस्त को इस तरह अलविदा कहने से ज्यादा बुरा और क्या हो सकता है.. जानते हो आज भी मैं दुनिया की इस बात पर यकीं करने की पुरजोर कोशिश करती हूं कि किसी के चले जाने से जिंदगी नहीं रुकती.. फिर भी ये रात वहीं थमी हुई है और जिंदगी अब भी वहीं थमी हुई है.. तुम्हारे न होने से क्या क्या बदला है ये लफ्ज़ों में बयां करना मुमकिन नहीं है, अब तक तो तुम अपनी नई दुनिया बना चुके होगे जहां इस दुनिया के लोगों और यादों की कोई जगह नहीं होगी फ़िर भी मुझे यकीं है कि हम फिर मिलेंगे और मेरी रूह तुम्हें पहचान लेगी.. तुम भी मुझे पहचान लोगे न.. तुम्हें पहचानना ही होगा.. मैं अब भी तुम्हें तारों में नही खोजती.. क्योंकि जानती हूं मैं आकाश कभी एक सितारा हो सकता है भला... और हां रूमी को पढ़ती हूं लेकिन तुम्हारे पसंदीदा अब भी मेरी पसंद नही है.. और हां हमारी कहानी का असल अंत अभी बाकी है सही गलत के उस पार... तब तक तुम अपनी नयी दुनिया में खुश रहना और उस दुनिया से यूं अचानक अलविदा मत कहना.... तुम्हारी यादों को संभाल रखा है तुम्हारी इस दोस्त ने...
©Anubha "Aashna"
#जज़्बात_ए_आश्ना #आकाश_सा_इंतजार