चमकते तारों की छांव तले,
सपनों का एक जहां बसे।
रंग-बिरंगे परियों के पर,
आसमान को छूने का सफर।
जहां नदी सुनाए गीत,
चमक उठे रातों में दीप।
बोलते पेड़, हंसते फूल,
हर कोना करे मन को भूल।
जादू से भरी ये दुनिया प्यारी,
हर गली में छुपी एक क्यारी।
आओ चलें उस ओर कभी,
जहां कहानियां हों अनकही।
©Avinash Jha
#magic