White प्रिय टीम नोजोटो !
सादर प्रणाम !
दीपोत्सव के पावन पर्व कि वेला में आप सहीत नोजोटो एप्प के समस्त सदस्यों को दीपावली कि हार्दिक शुभकामनाएं ।
दीपोत्सव का यह पर्व हमें जीवन पथ के संघर्षों में अडिग रहने को प्रोत्साहित करता और इस आशा और विश्वास कि लौ जलाता है कि संयुक्त परिश्रम और अटल विश्वास से अंधेरे में भी प्रकाश पर्व मनाया जा सकता है। यह मानव प्रयासों का अभिनव महोत्सव है जिसकी दीप मालिकाओं का दीप हमारे भारतवर्ष से प्रज्वलित होकर आज चहुंओर दीप मालिकाएं जगमग कर रही है । जीवन यात्रा के अनुभवों से यही प्राप्त हुआ है कि वास्तविक अमृत सकारात्मक विचार ही है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रकाशित करती है। इसी तरह आप द्वारा नोजोटो एप्प का निर्माण साहित्य, कला और सकारात्मक विचारों के निर्बाध प्रवाह के लिए किया है वह निःसंदेह अपने कार्यक्षेत्र के उच्चतम स्तर पर पहुंचेगा । यह प्रकृति है कि दिन-रात, सुख-दुख, अच्छा-बुरा समानांतर चलते हैं इसलिए एप्प पर अस्वीकार्य तत्वों, बातों, विचारों को समय-समय पर बड़ी कुशलता से नियंत्रित कर इस नोजोटो एप्प को सकारात्मक विचारों कि विशाल सरिता बनाएं रख सकते ।
अंततः दीपोत्सव के इस पावन पर्व कि आप सभी को मंगल कामनाओं सहित हार्दिक शुभकामनाएं।
आपका
विशालकुमार विशाल
©Vishalkumar "Vishal"
#happy_diwali