मेरी हर बात को कहे बिना समझ लेना
मेरा साथ हर कदम पर देना
छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखते हो
कभी भी मुझसे कोई भी सवाल नहीं करते हो
तुमसे मिलने के बाद मुझे अपने आप पर गुरुर होता है तेरे ही प्यार का मुझ पर सुरूर होता है कभी-कभी तो लगता है जैसे तुम्हारा काम से बाहर जाना भी नाइंसाफी हो सुनिए जनाब मेरे लिए तुम ही काफी हो।
©Rekha Khichi
#Love #my #Wo #words #thought #pyaar #Nojoto