Men walking on dark street
मिट्टी का खिलौना हु में,
एक जलता दिया हु में,
एक दिन बुझ जाउंगा।
धरती की फसल हु में,
एक दिन कट जाऊंगा ।
सागर से उठती लहर हु में,
सागर में फिर खो जाऊंगा ।
बर्फ का गोला हू में,
एक दिन पिगल जाऊंगा ।
एक मीठा सा स्वपन हु में,
एक दिन गहरी नींद में सो जाऊंगा ।
हड्डी की इमारत हु मै,
मिट्टी में मिल जाऊंगा ।
मिट्टी का खिलौना हु में,
एक दिन बिखर जाऊंगा ।
©daksh
#Emotional #SAD #Shayar #Like #nojato #Quote #Shayari