Girl quotes in Hindi मैं सब कुछ ढूंढ लेती हूँ....
रुमाल, घड़ी, मोजे, किताबें,
पिन, सुई.....
खोई हुई बालियां....
इधर उधर रखी हुई चाबियां....
सब कुछ ....
हर एक चीज ,
जो घर में किसी को नहीं मिली
मैंने ढूंढ ली।
पर मैं ढूंढ़ नहीं पा रही हूं
खुद को .....
कि मैं मिल जाऊ किसी रोज
अपने घर के किसी कोने में
और कहु अपने आप से
देखो !! अब मिल गई हो तुम
अब खोना मत ।।
©megha
sad shayari