White दिल जिसे जितना सिद्दत से चाहता है ,,
वो पहले सताता है फिर तड़पाता है...
जिसे प्यार नहीं वो जिंदगी के लुत्फ उठाता है ..
प्यार करने वाले का स्वाभिमान गिर जाता है..
जिसने प्यार किया वो पछताता है ....
उसका अंतर्मन भी बोल पड़ता है ,,,
और कितना गिरेगा इससे अच्छा,
मर क्यों नहीं जाता है ...
लेकिन प्यार उसे भूल नहीं पाता है ,
वो बेदर्द बेहया अपना मुंह मोड़ लेता है ...
जिस प्यार का सहारा लिए जी रहे थे ,
वो प्यार भी कोई छीन ले जाता है ...
कभी तो मिलेगा इस आस में दिल जीता है ,,
वो दूर और दूर होता चला जाता है...
प्यार करने वाला तड़पता रह जाता है .....
हम इतने बुरे थे क्या ये दिल समझ नहीं पाता है....
उसे किसी और के साथ देखकर दिल जलता है,,
प्यार करने वाला अश्क बहाते रह जाता है .....
©NISHA DHURVEY
#good_night love shayari sad shayari shayari on life shayari status shayari love