White .......
एक समय के बाद तो तेरे मना करने पर भी प्रेम करता रहूंगा।
एक समय के बाद तो, स्वास भी तेरे नाम से लूंगा।
एक समय के बाद, हर जीत तेरी ही होगी।
एक समय बाद, तेरे बदले हार लूंगा।
एक समय बाद , तेरे विचार भाप लूंगा।
समय से पहले , तेरी बात जान लूंगा।
एक समय के बाद, शायद न रहूंगा।
तेरी स्मृति में रमूंगा, तेरे विचार में बसूंगा।
बस तेरा ही रहूंगा, जहां भी रहूंगा।
और वो समय आ गया है।
❤️
©mautila registan(Naveen Pandey)
#Love