White
हां मैं बारिश हूं यहां हर कोई मुझे अपने हिसाब से कहता है
किसान मुझे ईश्वरीय वरदान कहता है
जवान मुझे मां के समान कहता है
नन्हा बालक मुझे बिन बुलाया मेहमान कहता है
पनघट मुझे अपना हसीन मुस्कान कहता है
हां मैं बारिश हूं.......
वियोगी प्रेमी मुझे अपनी आंसुओं का बौछार कहता है
संयोगी प्रेमी मुझे अपनी प्रेमिका के समान कहता है
ऊंचे महलों वाला मुझे तूफान कहता है
बिल में रहने वाला मुझे अनजान कहता है
हां मैं बारिश हूं...
बाग बगिया मुझे अपनी शान कहता है
परो के भीग जाने के कारण खग मुझे अपना अपमान कहता है
कवि मुझे बांसुरी की सुर तान कहता है
संगीतकार मुझे आषाढ़ सावन का गान कहता है
हां मैं बारिश हूं.........
गांव का खेत खलिहान मुझे समझादार कहता है
शहर का छत मुझे गवार कहता है
घाटों की सीढ़ियां मुझे पायल की झंकार कहता है
और बनारस का हर कोई मुझे अलग अंदाज कहता है
हां मैं बारिश हूं......
©साइबेरियन
#International_Day_Of_Peace