White यह जो बिखरे बिखरे बादल है
यह शाम को चांद की खूबसूरती की दास्तान सुनाते हैं
यह जो बिखरे बिखरे बादल है
यह साँझ से मोहब्बत करना सिखाते हैं
और प्रकृति के लिए
दिलों में इश्क का हल्का-हल्का सुरूर जगाते हैं
यह जो बिखरे बिखरे बादल है
यह मेरे अंदर
आनंद की अनुभूति को जागृत करते हैं
और ईश्वर के होने का अहसास करवाते हैं
मुझे मुझे से रूबरू करवाते हैं
©Rakhi Om
#sunset_time