लेकिन यह आशा की जाती है कि इस बार हमारा चंद्रयान सभी चुनौतियों का सामना करते हुए गणपत तक पहुंचेगा और भारत का मान बढ़ाने के साथ विश्व को चमत्कार करेगा इस आशा का कारण यह है कि इसरो के वैज्ञानिकों ने chandrayaan-2 अभियान की आशंका सफलता से हार नहीं मानी और उसे सीख लेते हुए एक नए अभियान में ऐसे परिवर्तन किया जिस से वंचित परिणाम प्राप्त होने की आशा बढ़ गई इस आशा का एक कारण इसरो की ओर से अब तक हासिल की गई वह सफलता भी है जो मिसाल बन चुकी है
©Ek villain
दुनिया को हमने कर दिखाया