White मेरा लहजा बदल गया है
ऐसा लोगों में बात गयी हैं,
पहले जैसे अब दिखते नहीं
मेरे अब वो ख़यालात नहीं,
कैसा था अब क्य़ा हुआ हूं
इसके कारण तुम ही हो,
बदलाव तुम्हें ही पाना था
शिकायत वाले तुम ही हो ,
कुछ चिढ़ा चिढ़ा सा रहता हूँ
ख़ुद भिड़ा भिड़ा अब रहता हूँ ,
खोकर ख़ुद कुछ नया मिला नहीं
मंज़िल से मुड़ा मुड़ा सा रहता हूँ
©"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)
#sad_quotes