जय श्री कृष्णा
Happy Birthday Dear Jiji
💐💐💝🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉💝💝💝🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳❣️💖💖🎊🎊🎊🎊🎊🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सुबह सुबह घर में झरते हरश्रृंगार की महक,
उसी पेड़ से छनकर आती,भोर किरणों की झलक।
अह्हा लहराती पवन, मनभावन बुंदें बारिश की-
भौरों की गुंजन, मंदिर की घंटी, चिड़ियों की चंचल चहक।।
साथ में आपके पीहर की गलियों में रह गई आपकी मुस्कां, गुनगुनाते गीत।
हम सब के अंतस में रही रही आपकी यादें आपकी प्रीत।
आपके ढेर सारे प्यार भरे आशीष की प्रतिध्वनि -
ननद भाभी का अमर प्रेम,और हमारे प्यार की नीति -रीति ।
सब के सब अपने आंगन की शान अपने आंगन की बिटिया का जन्म दिन मना रहे हैं-
और और और
ये हवा गा रही है,आसमां गा रहा है,साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है।
हैप्पी बर्थडे टू यू,
हैप्पी बर्थडे टू यू
हैप्पी बर्थडे डियर जीजी
हैप्पी बर्थडे टू यू ।।
बहुत ही प्यारी सी हमेशा मुस्काती
घर की बिटिया हमारी लाडली ननदिया को
हम सबकी प्यारी थोड़ी नखरे वाली जीजी को
जिनका आज जन्मदिन है ....
जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं , आप स्वस्थ रहें,सदा प्रसन्न रहें ,यही ठाकुरजी से प्रार्थना है 🙏🏻
वीणा खंडेलवाल
तुमसर महाराष्ट्र
©veena khandelwal
#teatime