"बेहतरीन लिखता है वो
इस बात को हमेशा से मानती हूॅं मैं।
और वो और भी आला-तरीन लिखे
बस ये चाहती हूॅं मैं।
मेरी क़िस्मत में तो नहीं है शायद
उसकी लिखी तहरीरों की तारीफ़ करना लेकिन
जो लोग पढ़ते हैं उसे वो लोग
उसकी तहरीरों की तारीफें करते ना थके,
बस सच्चे दिल से ये तमन्ना करती हूॅं मैं।
©Sh@kila Niy@z"