green-leaves मोहब्बत के रिश्ते में, इक खुली किताब | हिंदी Shayari

"green-leaves मोहब्बत के रिश्ते में, इक खुली किताब की तरह ख़ुद को इस क़दर आसान बना कर रखिए कि, सामनेवाले इंसान को सिर्फ़ आप को समझने की कोशिशों में ही अपना वक़्त ज़या ना करना पड़े । लेकिन इक एहतियात ये भी रखिए कि, हर किसी के लिए खुली किताब ना बन जाया करें, ताकि कोई भी आ कर आप को अपने हिसाब से पढ़ ले और आगे चल कर फ़िर आप के पास पछतावे के सिवा बाक़ी कुछ भी ना रहे । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z"

 green-leaves मोहब्बत के रिश्ते में, इक खुली किताब की तरह 
ख़ुद को इस क़दर आसान बना कर रखिए कि,
सामनेवाले इंसान को सिर्फ़ आप को समझने की 
कोशिशों में ही अपना वक़्त ज़या ना करना पड़े ।

लेकिन इक एहतियात ये भी रखिए कि, 
हर किसी के लिए खुली किताब ना बन जाया करें,
ताकि कोई भी आ कर आप को अपने हिसाब से पढ़ ले 
और आगे चल कर फ़िर आप के पास पछतावे के सिवा 
बाक़ी कुछ भी ना रहे ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z

green-leaves मोहब्बत के रिश्ते में, इक खुली किताब की तरह ख़ुद को इस क़दर आसान बना कर रखिए कि, सामनेवाले इंसान को सिर्फ़ आप को समझने की कोशिशों में ही अपना वक़्त ज़या ना करना पड़े । लेकिन इक एहतियात ये भी रखिए कि, हर किसी के लिए खुली किताब ना बन जाया करें, ताकि कोई भी आ कर आप को अपने हिसाब से पढ़ ले और आगे चल कर फ़िर आप के पास पछतावे के सिवा बाक़ी कुछ भी ना रहे । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #basyunhi
#mohabbat #ehatiyaat
#nojotohindi
#Quotes
#5Jan
#GreenLeaves

People who shared love close

More like this

Trending Topic