White तुम्हीं से है
•••••••••••••••••••
जीवन का सार तुम्हीं से है।
सांसों का प्यार तुम्हीं से है।
तूझमें है मेरी प्राण छिपी,
और सब श्रृंगार तुम्हीं से है।
जीवन का लक्ष्य तुम्हीं से है।
और अंतिम सत्य तुम्हीं से है।
तूझमें सांसों की डोर प्रिये!
और ये व्यक्तिगत तुम्हीं से है।
गज़लें और गीत तुम्हीं से है।
मन का संगीत तुम्हीं से है।
तूझमें हृदय की आस जगी,
व हृदय की प्रीत तुम्हीं से है।
ये हार और जीत तुम्हीं से है।
वर्तमान, अतीत तुम्हीं से है।
तूझमें है मेरी आराध्य छिपी,
ये सारा अस्तित्व तुम्हीं से है।
••••••••••••••••••••
---राजेश कुमार
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
दिनांक:-23/12/2024
©Rajesh Kumar
#love_shayari