(मेरी कहानी पार्ट 6)
बहुत बहुत तन्हा हो गया हूं जान तुम्हारे बगैर क्या तुम लौट के नही आ सकती ? मुझे अपनी बाहों में नहीं सुला सकती मैं 😭 रोरहा हूं जान चुप कराओ ना तुम मेरे अंदर ऐसे बसी हो जान जैसे जिस्म मैं रूह यह नामुमकिन है की तुम्हें भूल जाऊं मेरे एहसास मैं जज़्बात मैं ख्याल मैं दिलो दिमाग में बस तुम हो जान बस तुम। तुम कहा हो जान आ जाओ ना देखो मैं ने बहुत मुश्किल से इतनी रातें और दिन काटे है अब आ जाओ ना के तुम बिन दिल नही लगता जान तुम ऐसे कैसे मेरे बिना रह सकती हो जान तुम्हारी हर बात को में शर आखों पे रखा हूं जान मैं ने तुम से प्यार किया है सिर्फ प्यार सिर्फ आंख से नही जान अब तो पूरे जिस्म से रोता हूं मेरे जिस्म का हर जर्रा तुम्हारी याद में रहता है और तुम्हारे बाद मुझे कुछ भी याद नही रहता है।
©Daniyal
#Alone💔💔💔 #तन्हाई #मेरिजिन्दगी #मेरिमोहब्बत #अधूरी_कहानी SANA@ @rasmi @kanishka MALLIKA Kavya