कर्फ़्यू हर जगह कर्फ़्यू हर जगह सन्नाटा है,
कोई नहीं दिखता यहां ना कोई यहां आता है,
न जाने क्यों ये शहरें वीरान हो गई है,
न जाने क्यों ये जिंदगी थम सी गई है,
अजी मौत का तांडव हो रहा है हर शहर में,
लोग कहते हैं अगर बचना है इस मौत के तांडव से तो अपने घर में रहें क्योंकि बाहर लगा कर्फ़्यू है ।।
©Anit kumar
#Curfew2021